सिकंदरा विधानसभा के महागठबन्धन (राजद)के प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी सिकंदरा कार्यालय में IIP के लोगों से किया मुलाकात.इंडियन इंक्लूसिव पार्टी(I.I.P) के प्रदेश महासचिव बिहार मिथिलेश तांती,हरनी पंचायत के पूर्व मुखिया आशीष तांती,संतोष तांती,रामानन्द तांती,कामेश्वर तांती,रंजन तांती व अन्य पान समाज के लोगों से मुलाकात किया और सिकंदरा विधानसभा में समर्थन का आग्रह किया!!प्रदेश महासचिव मिथिलेश तांती ने भरोसा दिलाया कि IIP और पान समाज के लोग पूरी तरह से सपोर्ट करेंगे और तेजस्वी का सरकार बनाएंगे!!
