
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे जमीनी स्तर पर राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है इसी कड़ी में आज इंडियन इंक्लूसिव पार्टी iip के पदाधिकारीगण तथा कार्यकर्ताओं ने सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न गांव और वार्डो में इंकलाब यात्रा आम जनसभा के तैयारी को लेकर अनेक बैठ के कि गई। बैठक में इंडियन इंक्लूसिव पार्टी iip के मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, रविंद्र शर्मा, सूजन कुमार, डॉ धनोज कुमार बिहार प्रदेश प्रवक्ता, मिथिलेश कुमार, संतोष दास, मणि भूषण लाल दास, पिंटू कुमार पान युवा प्रवक्ता और अन्य पान समाज और अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे
बताते चले 4 अक्टूबर पूर्णिया के बनमनखी और 5 अक्टूबर सहरसा के कोरलाही में इंडियन इंक्लूसिव पार्टी iip का इंकलाब यात्रा के तहत जनसभा आयोजित किया गया है इस इंकलाब यात्रा और जनसभा में इंडियन इंक्लूसिव पार्टी iip के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आईपी गुप्ता जी आ रहे है। नेताओं का दावा है कि भारी भीड़ देखने को मिल सकती है।
पिछले तीन महीने से इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के इंकलाब यात्रा पूरे बिहार के सभी जिलों में इंकलाब यात्रा हो रही है जिसमें भारी भीड़ देखने को मिल रहे हैं इंडियन इंक्लूसिव पार्टी को भारी जल समर्थन मिल रहा है।